Thursday, January 9, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:युवती का वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार,गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा,दो गुटों में मारपीट 9 घायल

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव में पुर्व में एक युवती का अध्यनग्न वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक की गिरफ्तारी से गुस्साए लोगों ने युवती के पड़ोसी के घर पर शनिवार की देर रात्रि पहुँच कर हंगामा करने लगे.जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट की हुई इस घटना में दोनो पक्ष से 9 लोग जख्मी हुए हैं.सभी के उपचार हेतु अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.एक पक्ष से पांच लोग जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग जख्मी हुए.

 

घटना के संबंध में पीड़ित रामवृक्ष राय ने बताया कि उसके गांव के पंकज कुमार नामक युवक ने गांव की ही एक दलित युवती का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उसकी अर्ध नग्न वीडियो बना लिया.बाद में वीडियो को उसने अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया.वीडियो वायरल होने के बाद उक्त युवती द्वारा मामले की जानकारी महिला थाने को दी गई

 

 

 

.महिला थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी से नाराज हुए पंकज के परिवार वालों ने रामवृक्ष राय के घर पर यह कहते हुए हमला बोल दिया कि इसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया है.रात में लोगों ने घर पर चढ़कर गाली-गलौज किया.वहीं रविवार सुबह एक बार पुनः धावा बोलकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे.इस घटना में स्व.सिंघवेशववर राय के पुत्र रामवृक्ष राय(75) एंव उनके पुत्र अमरेश राय (30) सीता देवी,अंजू देवी,जयमाला देवी भी जख्मी हुई.

 

 

 

उधर इस घटना में दूसरे पक्ष के मधेपुरा निवासी स्व. विकाऊ राय के पुत्ररामसागर राय का आरोप है कि वे लोग रास्ते से जा रहे थे तो रामवृक्ष राय और उन लोगों ने मिलकर उन लोगों के साथ मारपीट की.इस घटना में राम सागर राय के अलावा उनके पुत्र उमेश राय (40),राजेश राय(45),अशोक राय (35) भी जख्मी हुए हैं सभी का उपचार चल रहा है.सुचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट की जांच शुरू कर दी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!