कोनैला में महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन-9 हुआ उद्घाटन,पहला मैच पवन 11 चकदौलत जीता
दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के कोनैला में महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन-9 हुआ उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी नजीब अनवर,विक्रांत कुमार,अमन पराशर, चन्द्रमनी सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया.
वही सभी ने महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया.उद्घाटन मैच सुरजीत 11 राघोपूर और पवन 11 चकदौलत के बीच खेला गया.जिसमें पवन 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
निर्धारित 16 ओवर की खेल में 15 ओवर 5 गेंद में 126 रन बनाकर सुरजीत 11 राघोपूर ओलआउट हो गयी. पीछा करने उतरी पवन 11 की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर 5 गेंद में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.3 विकेट से मैच जीतकर पवन 11 ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया.मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक पोद्दार ने पवन 11 के अभिजीत को दिया.मौके पर निर्णायक की भूमिका नीरज राज और अनोखे अहमद एवं कुनाल मनी ने निभाया।
उद्घोषक का कार्य प्रो• सत्यसंध भारद्वाज ने वहीं स्कोरिंग का कार्य रंकज शर्मा ने किया..मौके पर नंदन ईश्वर, विवेक शर्मा,त्रिलोकी मेहता,सौरव चौधरी, रंकज शर्मा,नीलेश भारद्वाज,राजन राठौर,निरंजन झा इत्यादि मौजूद थे।