Wednesday, January 22, 2025
Dalsinghsarai

शादी कर लौट रहे दो बदमाश को देशी कट्टा और तीन कारतूस के साथ दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दलसिंहसराय : सोमवार की रात गश्त के दौरान दलसिंहसराय पुलिस ने विसकोमन चौक रोड में विद्यापति धाम मंदिर से शादी कर लौट रहे दो बदमाश को एक देशी कट्टा और तीन कारतूस से साथ गिरफ्तार किया ।

 

 

जानकारी देते हुए डीएसपी मो. नजीब अनवर बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में दलसिंहसराय थाना के गश्ती दल ने दो युवकों को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बदमाश हसनपुर थाना क्षेत्र सकरपुरा गांव निवासी दीपक राय के पुत्र सत्यम कुमार विद्यापति में शादी करने जाने के दौरान में दलसिंहसराय के बिस्कोमान रोड में विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर में आर्म्स को छुपा कर रख दिया गया था। शादी करके लौटने के क्रम में छुपाये गये हथियार को लेकर कोंचिग से बाहर निकल रहा था।

 

 

इसी दौरान रात्रि गश्ती की टीम में पुअनि० शम्भूनाथ सिंह,पीटीसी संजय कुमार राय, गृहरक्षक उमेश प्रसाद सिन्हा,गृहरक्षक सरोज कुमार, गृहरक्षक अमरजीत कुमार ने सत्यम कुमार और उसके साला बेगूसराय जिले मंसूरचक थाना क्षेत्र के आशापुर निवासी स्व विजय कुमार चौधरी के पुत्र शिवम कुमार को हथियार के साथ पकड़ कर हथियार बरामद किया। तथा दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों युवकों के पास से दो मोबाईल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!