Wednesday, January 22, 2025
Patna

बर्थडे से लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कोहरे में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पटना।भागलपुर में दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई। गश्ती के दौरान पुलिस को क्षतिग्रस्त बाइक दिखी। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों के शव दिखे, जो एक-दूसरे पर चढ़ा हुआ था।पुलिस ने बताया कि तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रिंस कुमार के पास से आधार कार्ड बरामद किया। इसके आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर तीनों की फोटो डाली, तब परिवार को पता चला।

 

घटना स्थल पर ही तीनों की मौत

 

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के हरनाथचक में अंशु कुमार के बर्थडे पार्टी से तीनों लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना में तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

मरने वाले की पहचान सहरसा जिला के रघुनाथपुर थाना के महुआ बाजार निवासी जनार्दन मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (24), कदवा ओपी के प्रतापनगर निवासी मसरुल कुमार राय के पुत्र सुकेश कुमार (20) इस्माइलपुर थाना के मंथन टोला निवासी रामजी मंडल के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त थे।

 

पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पुलिस गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक पर नजर पड़ी। तीन युवकों का शव एक दूसरे पर पड़ा दिखा।तीनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, पुलिस ने प्रिंस कुमार के पास मिले आधार कार्ड से पहचान किया, एवं दो अन्य युवक अज्ञात थे।पुलिस ने तीनों युवक के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट की। इसके बाद परिजनों ने पहचान की और नवगछिया सदर अस्पताल पहुंचे। तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

कुहासे की वजह से हादसे की आशंका

 

प्रिंस कुमार कदवा में प्राइवेट डॉक्टर के यहां लैब टेक्नीशियन का काम करता है। प्रिंस के मित्र सुकेश भी देर रात बर्थडे पार्टी में गया था, लेकिन सुकेश देर रात ही बर्थडे पार्टी से वापस लौट गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!