Wednesday, January 22, 2025
Patna

छत के रास्ते घुसा बदमाश,युवती ने मचाया शोर तो गला दबाकर भागा,शादी से 3 महीने पहले महिला टीचर की हत्या

पटना।गोपालगंज में शादी से तीन महीने पहले एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। 23 साल की निशा कुमारी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। तीन महीने बाद ही उसकी शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे थे। उस समय घर में कोई पुरुष नहीं था, सिर्फ महिलाएं घर में थीं। मृतका के पिता बथान में सो रहे थे। जो घर से थोड़ी दूरी पर है।

 

परिजनों ने आशंका जताई है कि घर में चोर घुसा था। जब बदमाश कमरे के पास पहुंचा तो उसकी आवाज से युवती की नींद खुली गई। शोर मचाने पर बदमाश ने उसका गला दबा दिया। भागने के दौरान बदमाश का जूता गिर गया। हालांकि, किसी सामान की चोरी नहीं हुई है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव की है।

 

सीढ़ी के पास मिला बदमाश का जूता

 

मृतका के पिता कुंवर शर्मा ने कहा कि देर रात घर में बदमाश सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ा और दरवाजे का किल्ली तोड़कर कमरे में घुसा। आवाज सुनकर बहू समेत अन्य लोग जग गए।बेटी के शोर मचाने पर बदमाश ने उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाश का जूता सीढ़ी के पास मिला है। बेटी को तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

18 अप्रैल को शादी होने वाली थी

 

मृतका के पिता ने बताया कि चार बहन और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। बीए तक की पढ़ाई की थी और प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। 18 अप्रैल को तिलक और 23 अप्रैल को शादी होने वाली थी। सारा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। इसी बीच यह घटना हो गई।नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। गला दबाकर हत्या का परिजन आरोप लगा रहे है। मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!