Success Story;अनुकृति मिश्रा BPSC पास कर बनी असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिशनर,मिली 8वीं रैंक
Success Story;patna. मधुबनी। सफलता के लिए अगर कोई मेहनत करने की इच्छा शक्ति रखता है तो सफलता उसके कदम चूमती है। इसे साबित कर दिखाया है, मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी गांव निवासी अनुकृति मिश्रा ने।उन्होंने 68वीं बीपीएससी में 8वीं रैंक प्राप्त कर गांव सहित जिला का नाम रोशन किया है। अनुकृति का चयन असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिशनर के पद पर किया गया है।
अनुकृति के पिता गिरधर मिश्रा व माता ममता मिश्रा समेत स्वजन व ग्रामीणों ने बेटी की सफलता से गदगद हैं। अनुकृति मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग में दूसरा प्रयास में सफलता हासिल की है।उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश व दिल्ली में की। बीपीएससी में वैकल्पिक विषय के रूप में भूगोल का चयन किया।अपनी सफलता का श्रेय स्वजनों के सहयोग को देते हुए कहा कि मेरी मां व पिता के त्याग व अनुभव ने परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की।
स्लेफ स्टडी से पाया मुकाम
उन्होंने बताया कि इनके पिता इफ्को में सीनियर जनरल मैनेजर हैं और मां हाउस वाइफ हैं। अनुकृति मिश्रा ने बताया कि बीपीएससी की तैयारी करने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है।सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल कर सकते हैं। अनुकृति तीन भाई-बहन हैं। बड़ी बहन आरबीआई में कार्यरत है। वहीं, भाई प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है।”