Thursday, January 2, 2025
Patna

“गोविन्दचक में होगा सब-वे का निर्माण, हाजीपुर-छपरा जाने  वालों के लिए खुशखबरी:13 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

हाजीपुर-छपरा पुराना एनएच-19 पथ के अंतर्गत सोनपुर के गोविन्दचक में रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी। रेलवे द्वारा वहां 13 करोड़ से अधिक की लागत से अंडरपास (सबवे) का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए 2.0X5.0X4.0 की सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण का आदेश निर्गत किया है। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने इसका जानकारी दी है।

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल की संसदीय समिति की बैठक में सबवे निर्माण का निर्णय हुआ था, जिसकी स्वीकृति रेलवे द्वारा दी गई है। सारण सांसद सोनपुर मंडल की संसदीय समिति के अध्यक्ष है और हाल में ही समिति की बैठक में जीएम और डीआरएम समेत रेलवे के वरीय अधिकारियों समेत 13 सांसदों की बैठक की अध्यक्षता किये थे। मंडल क्षेत्र में रेलवे की कई योजनाओं को गति दी गई। इसी बैठक के आलोक में इस सबवे निर्माण की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है।

सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद रुडी ने कहा कि सोनपुर के गोविंदचक से कुशवाहा चौक के बीच 2 किलोमीटर की दूरी में अक्सर लगने वाले जाम से अब लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। बाकरपुर के पास कुशवाहा चौक से फोर लेन सड़क का निर्माण पहले के एनएच 19 से अलग हो रहा है। इसके बावजूद जेपी सेतु से पटना आने जाने वाली वाहनों का गोविंदचक मोड़ से पहलेजा होते और त्रिभुवनसिंह चौक से बजरंग चौक होते आना जाना होता है। इसके कारण सबसे अधिक जाम की समस्या अक्सर यहां की उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए यहां सबवे निर्माण का निर्णय लिया गया है।

चिरप्रतीक्षित सब-वे निर्माण की मांग पूरी होने वाली है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और स्थानीय नागरिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभार व्यक्त किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!