समस्तीपुर की बेटी श्वेता ने BPSC मे पाई सफलता, डीइओ पद पर हुई चयनित
Bpsc Success Story :Bpsc ;समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर कालोनी ओल्ड सी 1/ 46 निवासी श्वेता ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
उसने बताया कि उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए चयनित किया गया है. उनके पिता भूपेंद्र प्रसाद सिंह कैंपस पब्लिक स्कूल में भूगोल शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. माता पुष्पा कुमारी गृहिणी है. वह मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड के रघौली गांव की रहने वाली है. उन्होंने अपनी सफलता का राज मेहनत लगत से पढ़ाई व परिवार वालो से मिला सहयोग को बताया है।