Wednesday, January 22, 2025
Patna

प्रिया ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर हुईं चयनित

पटना।बसंतपुर (सिवान)।bpsc, Siwan News: सिवान के बसंतपुर प्रखंड के खोरीपाकड़ निवासी मदन कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी ने 68वीं बीपीएससी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन जिला अग्निशमन पदाधिकारी के रूप में हुआ है।

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और नाना को देती है। प्रिया के पिता मदन कुमार एयर फोर्स में कार्यरत हैं।प्रिया की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सोहिलपट्टी गांव से हुई। उसने मैट्रिक की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय गांधीनगर गुजरात से की। स्नातक की दक्षता गुजरात तकनीकीय विश्वविद्यालय से प्राप्त की।

 

प्रिया की सफलता पर नाना हवलदार मास्टर, मुखिया छोटेलाल चौधरी, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव समेत अन्य स्वजनों ने उसे बधाई दी है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!