Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से निकाली गई बकरे की शव यात्रा, सैकड़ों लोग हुए बिहार

Samastipur:बिहार के बेगूसराय में बकरे की मौत के बाद बैंड बाजे के साथ शव यात्रा निकाली गई। हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पछियारी पट्‌टी है। शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

 

शव यात्रा में पहुंचे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि मृत बकरा लोगों के साथ काफी घुल मिलकर रहता था। उसने आज तक किसी को हानि नहीं पहुंचाई थी। मौत के बाद लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बकरे का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।

 

 

धूमधाम से निकाली गई शवयात्रा

शव यात्रा की तस्वीर सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पशु के प्रति इतना प्रेम देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!