Thursday, December 26, 2024
Patna

चलती ट्रेन में यात्रियों से माेबाइल व सामान झपट रहे झपटमार का पकड़ा हाथ,500 मीटर तक ट्रेन से लटका रहा

Patna.भागलपुर.स्टेशन में चलती ट्रेन में यात्रियों से माेबाइल व सामान झपट रहे बदमाश काे यात्रियों ने पकड़ लिया। घटना बांका की ओर जाने वाली डीएमयू की बताई जा रही है। जैसे ही ट्रेन खुली बदमाश ने झपटमारी के लिए खिड़की में हाथ डाला, लेकिन किसी यात्री ने हाथ पकड़ लिया। यार्ड तक करीब आधा किलाेमीटर तक झपटमार ट्रेन से लटका रहा।

 

 

इस बीच कुछ युवक आए और उसे बचा लिया। शर्ट पकड़कर नीचे खींच लिया। ऐसा लग रहा था कि बचाने वाले सभी युवक झपटमार के साथी थे। इसका वीडियाे वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि झपटमार काे लोग चलती ट्रेन में पीट रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ ने बताया कि इस बारे में किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। यह घटना कब की है, यह पता नहीं चल पाया है। जीआरपी यार्ड के आस-पास लोगों से पूछताछ कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!