दलसिंहसराय प्रशासन एकादश नें 2 विकेट से सीनियर एकादश की टीम को हराया।
दलसिंहसराय। स्थानीय छत्रधारी इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन दलसिंहसराय प्रशासन एकादश और सीनियर एकादश के बीच खेला गया। मैच में टॉस सीनियर एकादश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हूए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 146 रन बनाए।
इस टीम के मो नफीस नें 45 बनाए। इनके विरुद्ध गेंदबाजी में मनोज पाल, सरवीर कुमार नें ने 2-2 विकेट एवं निरंजन ने 1 विकेट लिए।जवाब में उतरी दलसिंह सराय प्रशांसन की टीम 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाते हुए इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया। बल्लेबाजों में उत्तम ने ताबड़तोड़ 56 , राघवेंद्र मनी त्रिपाठी ने 20 और निरंजन ने 25 रनों के योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में सूरज और मो नबाब को 2-2 कामयाबी मिली।
इस मैच का बेस्ट प्लेयर उत्तम घोषित किये गए जिन्हें आज के अतिथि प्रियवंत चौधरी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही विजेता टीम के कप्तान प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को सीनियर खिलाडी प्रियेवंत चौधरी, दिलीप चौधरी नें ट्रॉफी प्रदान किया। और रनर टीम को ट्रॉफी प्रशिक्षु डीएसपी नें प्रदान किया। मैच के दौरान अम्पायर के रूप में सुभाष थे। स्कोरिंग का कार्य अक्षय ने किया। वहीं टाउन क्लब की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।