BPSC success Story;बिना कोचिंग के 10वीं रैंक लाकर मीमांसा बनी अफसर,दिया बधाई
BPSC success Story;भागलपुर। शहर के जीरो माइल चाणक्य विहार कालोनी की रहने वाली मीमांसा ने पूरे शहर का नाम रोशन किया है। बीपीएससी की 68वीं संयुक्त परीक्षा में 10वीं रैंक लाकर मीमांसा सहायक राज्य आयकर आयुक्त बनी हैं।सोमवार की रात 68वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी होते हुए मीमांसा के बधाई देने वालों का तांता लग गया। मीमांसा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा माउंट असीसी से इंटरमीडिएट तक हुई है, उसके बाद राजनीति शास्त्र में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पास किया। फिर उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में स्नाकोत्तर की डिग्री हासिल की।
पोस्ट ग्रेजुएशन के समय दिया था पहला अटेम्प्ट
मीमांसा ने पहला प्रयास स्नाकोत्तर के समय ही दिया था। जब वह 2022 में वापस भागलपुर लौटी तो पुनः बीपीएससी की तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।सेल्फ स्टडी की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। मीमांसा ने बताया कि उनके पिता मिथिलेश कुमार यादव कोऑपरेटिव विभाग में कार्यरत है, जबकि मां कंचन देवी गृहणी है। वह घर की बड़ी हैं।
छोटा भाई दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही अभी स्नातक कर रहा है। वहीं, रिजल्ट आने के बाद मीमांसा के माता-पिता बहुत ही खुश है। पिता मिथिलेश कुमार यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरी बेटी ने मेरा नाम हर जगह ऊंचा कर दिया।”