BPSC:समस्तीपुर जिले के स्कूलों में दो फेज में 10 हजार 728 शिक्षकों की बहाली,शिक्षा मे आएगी सुधार
समस्तीपुर।bpsc।बीपीएससी के माध्यम से विद्यालयों में विषयवार रिक्तियां खत्म करने के लिए प्रथम व द्वितीय फेज 10 हजार 728 शिक्षकों की बहाली की गई है।अबतक 73 शिक्षकों ने विभिन्नकारणों का हवाला देते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं प्रथम फेज में कुल 81 सौ 16 शिक्षकों की बहालीहुई थी। विभिन्न विषयों के लिए दूसरेफेज 2616 शिक्षकों की बहाली कीगई है।
लेकिन अभी शिक्षा विभागबहाली में फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिएटीआरई-1 के शिक्षकों का फेस एवंथम इंप्रेशन के माध्यम से जांच कियाजा रहा है। जिन अभ्यर्थियों का पूर्णजांच जब तक नहीं होती तब तकउनकी वेरीफिकेशन मान्य नहीं मानीनहीं जाएगी। वैसे अभ्यर्थियों काविभाग पुन: जांच करेगी। 1 से 5 कक्षामें 98, 6 से 8 में 645, 9 से 10 में505 एवं 11 से 12 में 1364 शिक्षकोंकी बहाली हुई है। द्वितीय फेज में कुल26 सौ 16 शिक्षक हैं।
^प्रथम फेज में 81 सौ 12 शिक्षकोंकी बहाली हुई है। द्वितीय फेज मेंविभिन्न विषयों के 2616 क बहालीकी गई है। इसमें 73 शिक्षक नौकरीव घरेलू समस्या बता कर त्याग पत्रदिया है। अभी प्रथम फेज में नियुक्तशिक्षकों का फेस एवं थम का जांचविभाग करा रही है। वहीं द्वितीय फेजके शिक्षकों को नियुक्त होने के बादउनकी भी जांच की जाएगी।-कुमार सत्यम, डीपीओ स्थापनासमस्तीपुर।