Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Samastipur News;छापेमारी में 156 लीटर शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्

Samastipur News;उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में 156.93 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस दौरान एक कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा। इसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग छापेमारी कर रही है। इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड 43 के मोहनपुर में की गई छापेमारी में 191 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

 

वहीं मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के लखनपुर में की गई छापेमारी में 26 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ स्व. रामअवतार सिंह के पुत्र अरविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 

वहीं रोसड़ा थाना क्षेत्र के सिनेमा चौक पर की गई कार्रवाई में 21 बोतल विदेशी शराब के साथ ननकी सहनी के पुत्र निरंजन कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!