Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Samastipur News;दो बाइक की टक्कर में दलसिंहसराय के छात्र की मौत,मामा के पास रहकर करता था पढ़ाई, 

Samastipur News; सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी चौक के पास मंगलवार रात दो बाइक के बीच टक्कर में इंटर के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के साठाजगत के राजकिशोर का पुत्र सोनू कुमार है। वह अपने ननिहाल झखड़ा गांव में मामा संतोष कुमार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था

 

घटना के संबंध में मृतक सोनू के मामा संतोष कुमार ने कहा कि उनका भांजा उनके गांव झखड़ा में रहकर पढ़ाई करता था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। मंगलवार रात वह चौक पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसी दौरान मेयारी चौक के पास सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने पहले उसे समस्तीपुर शहर के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। काफी देर तक वहां इलाज किया गया। हालांकि देर रात युवक को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने के दारोगा विनय कुमार ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन के बयान को प्राथमिकी के लिए सरायरंजन भेजा जा रहा है दारोगा विनय ने बताया कि इस मामले में अब आगे की कार्रवाई सरायरंजन पुलिस करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!