Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysPatna

Railway;एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द,2 का बदला रूट;यात्रा करने से पहले देखे लिस्ट 

Railway!पटना।दक्षिण मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर तीसरी लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे पटना के यात्री भी प्रभावित होने वाले हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर सुरारेड्डिपालेम, ओंगोल और सिकंदराबाद के वारंगल स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है। जिसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है।

 

दो ट्रेनों की बदली गई रूट

 

1. एसएमभीबी, बेंगलूरु से 16 और 17 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम-रायपुर-काचीगुड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जाएगी।

 

2. दानापुर से 16 एवं 17 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुड़ा-रायपूर-धर्मवरम के रास्ते चलाई जाएगी। इसके साथ ही दिनांक 16.12.23 को एर्नाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस और दिनांक 17.12.23 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस वारंगल स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके बदले इन दोनों ट्रेन का काजीपेट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है ।

 

 

10 ट्रेनें हुईं रद्द

 

1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल को दिनांक 07.12.23 एवं 14.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल को दिनांक 09.12.23 एवं 16.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल को दिनांक 08.12.23 एवं 15.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल को दिनांक 10.12.23 एवं 17.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

5. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल को दिनांक 10, 11, 17 एवं 18.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

6. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल को दिनांक 05, 06, 12 एवं 13.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

7. गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमभीबी हमसफर एक्सप्रेस को दिनांक 14.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

8. गाड़ी सं. 22354 एसएमभीबी-पटना हमसफर एक्सप्रेस को दिनांक 17.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

9. गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एरणाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस को दिनांक 11.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

 

10. गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस को दिनांक 15.12.23 को रद्द कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!