Wednesday, December 25, 2024
Patna

“पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे अब सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ेगा,100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से पहुंच सकते है

पटना से दिल्ली का सफर अब गाड़ियों से 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड में कर सकेंगे। कोईलवर से बक्सर तक फाेरलेन चालू होने के बाद अब बक्सर से उत्तरप्रदेश के हैदरिया तक 18 किमी लंबे फाेरलेन हाइवे के निर्माण के लिए एनएचएआई ने टेंडर जारी कर दिया है। 626 करोड़ की लागत से बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन का पुल (लंबाई-1.12 किमी) समेत भरौली से हैदरिया तक 17 किमी लंबे हाइवे का निर्माण होेगा। दो महीने में एजेंसी चुन ली जाएगी।

उसे दाे साल में पुल और हाइवे का निर्माण करना होगा। फिर पटना से आरा-बक्सर होते बड़ी गाड़ियां सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस हाेकर लखनऊ-दिल्ली जाएंगी। यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर भी जाना आसान हो जाएगा। अभी बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल और हैदरिया तक दाे लेन चौड़ी सड़क से गाड़ियां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ती हैं। इस कारण बक्सर से हैदरिया तक गाड़ियों की स्पीड 40-60 किमी प्रतिघंटे की ही रह पाती है।

25 किमी लंबा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट भी, सितंबर 2026 है डेडलाइन

पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने के लिए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का निर्माण होना है। इसके लिए सीगल वाईएफसी एजेंसी को 1969 करोड़ में काम मिल चुका है। हालांकि वर्तमान दानापुर-शिवाला-बिहटा मार्ग के अगल-बगल की रेलवे की जिस जमीन पर एलिवेटेड रोड बननी है, उसके बदले राज्य सरकार की हार्डिंग पार्क के पास की जमीन की अदला-बदली का एमओयू होना बाकी है। 25 िकमी लंबे इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2026 तक बनना है। इस रास्ते से 20 मिनट में पटना से बिहटा एयरपोर्ट भी जा सकेंगे।

कोईलवर से बक्सर तक एनएच पर गाड़ियां 100 की स्पीड में दौड़ रहीं

सोन के पश्चिमी किनारे कोईलवर से बक्सर तक फाेरलेन नेशनल हाइवे पर गाड़ियां दौड़ रही हैं। 92 किमी लंबे इस हाइवे को दो पैकेज में (44 किमी में 1662 करोड़/48 किमी में 1728 करोड़) कुल 3390 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस हिस्से में 5 बड़े और 13 छोटे पुल के साथ ही पैदल और स्थानीय लोगों को सड़क के इस तरफ से उस तरफ पार करने के लिए 37 अंडरपास बनाए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!