Sunday, December 22, 2024
BusinessPatna

LPG Gas E-KYC;रसोई गैस की सब्सिडी चाहिए तो जल्दी से कर ले यह काम,नही तो पैसा नही आएगा

LPG Gas E-KYC :रसोई गैस की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अब ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए सभी गैस उपभोक्ताओं को अपनी गैस की आपूर्ति से संबंधित एजेंसी में जाकर ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनकी सब्सिडी बंद हो सकती है।

ई-केवाईसी का यह काम गैस एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करवा सकते हैं। ई-केवाईसी को सरकार के निर्देश पर बीती 25 नवंबर से शुरू किया गया था और आगामी 31 दिसंबर तक यह जारी रहेगा। ध्यान रहे कि अगर आपको गैस सब्सिडी लेनी है तो 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी जरूर करवा लें।

भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सब्सिडी प्राप्त गैस की कीमतों पर सब्सिडी प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।

भारत गैस के स्थानीय उमा भारत गैस एजेंसी के संचालक सत्येंद्र सिंह के अनुसार, मंत्रालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी से जुड़े ऐसे 15 हजार 500 उपभोक्ताओं में से अभी तक मात्र 500 ने ही ई-केवाईसी किया गया है।(Gas Cylinder | LPG Cylinder Price | LPG )

आधार कार्ड बेहद जरूरी
उन्होंने यह भी बताया कि गैस आपूर्ति हेतु सिलेंडर के साथ उनकी एजेंसी के जो वाहन निकलते हैं उनके द्वारा भी गैस की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर ई-केवाईसी कर लेने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड रहना जरूरी है, क्योंकि बायोमेट्रिक मशीन पर आधार कार्ड के नंबरों से मिलान करने के बाद अंगूठा लगाना पड़ता है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!