Saturday, December 21, 2024
Jobs Vacancy

Job Vacancy:12 दिसंबर को लगेगा जॉब कैंप,18 हजार रुपए से शुरु है सैलरी,जल्दी करे

job Vacancy: Samastipur;दरभंगा।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा के प्रिंसिपल द्वारा बताया गया कि Quest alliance द्वारा हीरो मोटर कॉर्प, नीयरामना राजस्थान प्लांट के लिए अप्रेंटिसशिप और जॉब कैम्पस सिलेक्शन का आयोजन 12 दिसम्बर 2023 को 09:00 बजे से 05:00 बजे तक महिला आई.टी.आई, दरभंगा परिसर में आयोजित किया गया है।

 

 

18 हजार रुपए मिलेगी नौकरी

 

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में सरकारी एवं निजी आई.टी.आई. से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष तथा पुरूष अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष तथा वजन 48 किलोग्राम और लंबाई 5 फीट निर्धारित किया गया है।

 

कंपनी द्वारा स्टीइफन 18,087/-रुपये प्रतिमाह (सी.टी.सी) के साथ-साथ अन्य सुविधा में कैंटीन, पोशाक, मेडिकल, बीमा एवं बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!