Wednesday, December 25, 2024
sportsPatna

67 वां नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 का हुआ भव्य उद्घाटन

पटना।67 वां नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार राय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के कर कमलों के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया। सर्वप्रथम सभी सम्मानित एवं माननीय अतिथि गणों का स्वागत जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार श्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा की जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है। पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है।

यह हमारे लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने बताया कि  सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे  उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी।सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन हेतु हर संभव प्रयास कर रही है । अभी हाल में ही प्रखंड स्तर पर,जिला स्तर पर, प्रमंडल स्तर पर,तत्पश्चात राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।ताकि गांव की प्रतिभा को मुख्य धारा में लाया जा सके। बिहार देश का दूसरा राज्य बना जहां खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है ।

खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं। सारण जिले में आयोजित होने वाला यह नेशनल स्तर का प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रहा है इसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ी आए हुए हैं। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने छपरा वासियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध भी किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों से अपील की वे खेल भावना से खेल खेलें एवं एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!