कल का मौसम;मौसम के मिजाज में नहीं होगा बदलाव:27 से 3 दिन तक 3 डिग्री तक बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
कल का मौसम;पटना।अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हाेगी और न ही माैसम के मिजाज में काेई खास बदलाव हाेगा। पटना, गया समेत राज्य के पूर्वाेत्तर, पूर्व मध्य और दक्षिण-पश्चिम के जिलाें में सुबह में हल्का कुहासा छाया रहेगा। 27 नवंबर से अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ाेतरी हाेगी। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल का कहना है कि अंडमान में एक चक्रवात है। इसका असर बंगाल की खाड़ी तक पड़ेगा।
इस वजह से एक डिप्रेशन बनने जा रहा है। इस वजह से पछुआ हवा की बजाय पुरबैया चलने के आसार हैं। इस तरह का सिस्टम भी बनने लगा है। शुक्रवार की सुबह पटना में हल्का कुहासा छाया था। विजिबिलिटी 800 से 900 मीटर तक थी। पूर्णिया और गया में भी सुबह में कुहासा था।
हालांकि दिन चढ़ते ही माैसम साफ हाे गया। दिनभर खिली धूप निकली। शुक्रवार काे पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया जाे गुरुवार के मुकाबले 1.4 डिग्री कम है। चालू सीजन में पटना का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका का 11.3 डिग्री दर्ज किया गया।
हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज 20 फीसदी बढ़े
ठंड की अभी ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है और हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर और ब्रेन स्ट्रोक के केस 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। आईजीआईएमएस के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. नीरव कुमार ने बताया कि ओपीडी में 400 मरीज आते हैं तो उनमें 50-60 मरीज इसी के होते हैं। ऐसा ठंड में ब्लड वेसल्स सिकुड़ने की वजह से हो रहा है। ब्लड वेसल्स सिकुड़ने से बीपी बढ़ जाता है।
ये सावधानी बरतें
सुबह में ठंड अधिक हो तो टहलने नहीं निकलें
बाहर निकलना पड़े तो गर्म कपड़ा पहनें
अंगीठी जलाकर नहीं सोएं। यह हार्ट के लिए नुकसानदेह है
हार्ट के मरीज गरिष्ठ भोजन से परहेज करें
चेस्ट पेन होने पर गैस समझकर समय बर्बाद नहीं करें।