Breaking:बंधन बैंक कर्मी से लूट कांड का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा,4 बदमाशों के साथ 11500 रुपए बरामद
Breaking News:Samastipur:जिले के पूसा थाना क्षेत्र के भूसकौल चौक के पास पिछले दिनों बंधन बैंक के कर्मी से हुई लूट कांड का जिला एस आईटी की टीम ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूट की राशि में से 11500 रुपए के अलावा घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक और कुछ कागजात बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर बकरी गांव निवासी कौशल पांडे के पुत्र आदित्य कुमार, पूसा थाना क्षेत्र के मालिक और गांव निवासी आमोद राय का पुत्र राजदीप राय और पूसा थाना क्षेत्र के मलिकौर निवासी संतोष कुमार राय का पुत्र संगम कुमार तथा सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के मोहम्मद मुस्तफा का पुत्र मोहम्मद सज्जाद के रूप में की गई है।
सदर डीएसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी
सदा डीएसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान गुरुवार शाम बताया कि पिछले दिनों बंधन बैंक के कर्मी धर्मवीर कुमार समूह का पैसा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भुसकौल हरपुर वार्ड एक के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 68410 रुपए लूट लिया था। घटना को लेकर पूसा थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई। एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर इस मामले में उनके नेतृत्व में एस आईटी का गठन किया गया था। वैज्ञानिक और मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस मामले में संगम एवं राजदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल उन अपराधियों का नाम बताया इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल उन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश ने इस मामले में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सज्जाद को भी गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी ने बताया कि अब इन सभी को इस मामले में जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में पूसा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रकांत गौरी समेत अन्य पदाधिकारी थे।