आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस समारोह
दलसिंहसराय की खबर :स्थानीय आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में महाविद्यालय में वरीय प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. महताब आलम खां एवं डॉ. अकील अहमद के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. शकील अख़्तर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया।
मंच संचालन करते हुए डॉ. अकील ने विषय प्रवेश कराया। डॉ. महताब आलम ने आज के दिवस की महत्ता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. अख़्तर ने कहा कि मोहम्मद इक़बाल अद्वितीय प्रतिभा के धनी शायर थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर तत्कालीन परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए एक तरफ जहां भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन हेतु अपनी लेखनी चलाई वहीं दूसरी तरफ उर्दू भाषा एवं साहित्य के उन्नयन हेतु भागीरथ प्रयास किया।
यही वजह है कि उनके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. विमल ने कहा कि इक़बाल सच्चे अर्थों में एक सफल साहित्यकार रहे हैं।सारे जहां से अच्छा गीत लिखकर उन्होंने भारतीय जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव भरने का सफल प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान उर्दू विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, डॉ. शिवानी प्रकाश, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रोमा सेराज, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी आदि ने भी इस अवसर पर प्रासंगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। मौके पर मो. असदुल्ला, नाजरीन बानो,नापसा बानो,आइसा प्रवीण,अफिफा मरियम,नेमत प्रवीण,साइस्ता प्रवीण,गुफराना आजमी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।