Dalsinghsarai News:बसढ़िया में युवक ने घर में फाँसी लगा किया आत्महत्या,जाँच में जुटी पुलिस
Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है.यहां एक युवक ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.मामला थाना क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत अंतर्गत गदो बाजीतपुर में बुधवार कि सुबह एक युवक ने घर में ही फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया.मृतक युवक कि पहचान गदो बाजीतपुर वार्ड संख्या 15 निवासी मंटून साह के पुत्र अजय कुमार (30) के रूप में हुई है.सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कि करवाई में जुट गई!
मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था. सुबह में जब सब लोग काम धंधे में लगे थे तभी युवक ने रूम बंद कर के फाँसी लगा लिया.काफी देर के बाद जब वह बाहर नहीं आया तो रूम खोल कर देखा तो वह फाँसी पर लटका हुआ था.जिसके बाद उसे निचे उतार कर पुलिस को सुचना दिया गया!
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि फाँसी कि सुचना पर पुलिस गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आत्महत्या का आवेदन दिया गया है पुलिस पुरे मामले कि छानबीन में जुटी है!