दरभंगा में पांच ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा,45 साल से लंबित रेल लाइन होगा प्रारंभ
Patna:-चेयरमैन राधामोहन सिंह की अध्यक्षता एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में रेल सबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय के परमर्शदात्री समिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर सम्मिलित हुए। बैठक के पश्चात सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में रेलवे अपने स्वर्णिम परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि 23059.89 लाख की लागत से दरभंगा में पांच ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय और सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से इन सभी आरओबी निर्माण के लिए राशि दी गई है। जिसमें पंडासराय, चट्टी गुमटी और बेला गुमटी का टेंडर खुल चुका है और कार्य जल्द प्रारंभ होगा वहीं दोनार सहित अन्य रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर वह प्रयासरत है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा सहित मिथिला को ऐतिहासिक सौगात देते हुए लहेरियासराय-सहरसा (100 किमी) के बीच नई रेल लाइन निर्माण को स्वीकृति दी है, जिसका तीव्र गति से डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र आजादी के बाद से ही रेल सुविधा से अछूता रहा है।
आरएलडीए के जगह पर समस्तीपुर रेल मंडल को कार्य हस्तगत किया गया
सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 315 करोड़ की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन तथा लगभग 20 करोड़ की लागत से सकरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द प्रारंभ होगा, इसको लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और कार्य जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर आरएलडीए के जगह पर समस्तीपुर रेल मंडल को कार्य हस्तगत कर दिया गया है।
सांसद डॉ ठाकुर ने लहेरियासराय स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में लहेरियासराय स्टेशन शामिल करने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिए। उन्होंने कहा कि 17 करोड़ कि लागत से म्यूजियम गुमटी पर भी जल्द लो कास्ट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रकाशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच करोड़ की लागत से लहेरियासराय में निर्माणाधीन लो कॉस्ट ओवरब्रिज का निर्माण एवं दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। वहीं पंडासराय गुमटी से रेलवे माल गोदाम और चट्टी गुमटी से माल गोदाम तक पीसीसी सड़क का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
नए एलाइनमेंट के साथ जल्द बचा हुआ कार्य होगा प्रारंभ
सांसद ने कहा कि बीते 45 वर्षों से अधिक से समय से लंबित सकरी-हसनपुर रेललाइन, जो पक्षी विहार के कारण रुका था, अब नए एलाइनमेंट के साथ जल्द बचा हुआ कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं 253 करोड़ की लागत से 10 किमी लंबी निर्माणाधीन काकरघाटी-शीशो बायपास लाईन का कार्य भी तीव्र गति से जारी है। सांसद ने दरभंगा – मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन निर्माण सहित समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-सकरी, सकरी-झंझारपुर, सकरी-जयनगर, सकरी-हरनगर रेल खंड पर अवस्थित सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा से जुड़े सभी चीजों में बढ़ोतरी करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे सभी परियोजना में तेजी लाने और समय सीमा के भीतर पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देने को कहें।