Wednesday, December 25, 2024
Patna

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पशुपति पारस ने भारत रत्न देने का किया मांग।

 पटना।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सांसद प्रिंस राज समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने केंद्र और राज्य सरकार से रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है।

 

 

 

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान और हाजीपुर में उनकी मूर्ति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छे मित्र हुआ करते थे, इसलिए उनसे मैं यह मांग करना चाहता हूं।

 

वहीं, जाति आधारित गणना के आंकड़े पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि हमारे पासवान समाज के साथ धोखा किया गया है। अगर संख्या की बात करें तो यादव के बाद पासवान समाज ही आता है। लेकिन इसको राजनीति की भावना से किया गया है, क्योंकि हम लोग अभी एनडीए गठबंधन में है। मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि इसकी दोबारा से जांच की जाए और जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!