Thursday, December 26, 2024
Patna

“पत्नी बोली-रितेश ने मेरे प्राइवेट वीडियो वायरल किए थे,इसलिए शादी की,बॉयफ्रेंड वाला वीडियो मुझे बदनाम करने की साजिश

पूर्णिया में एग्जाम देने के बहाने बॉयफ्रेंड संग घूम रही महिला से जुड़े केस में नया ट्विस्ट आ गया है। बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने के वीडियो वायरल होने से जहां आंचल चौहान डिप्रेशन में है, उसका कटिहार के केएचसीएच में इलाज चल रहा है।

वहीं आंचल ने एक फेसबुक पोस्ट कर अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। आंचल ने बताया कि रितेश के साथ उसकी ना लव मैरिज थी, ना अरेंज बल्कि ये कॉम्प्रोमाइज मैरिज थी। आंचल का कहना है कि 2018 में दोनों रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद रितेश ने उनके प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए थे। तब 2019 में मजबूरी में दोनों ने शादी की थी। शादी के एक साल बाद 2020 में उनकी एक बेटी हुई। उनकी बेटी अब 3 साल की हो चुकी हैं।

हालांकि आंचल और उनका परिवार इस शादी से बेहद खुश था। मगर रितेश और उनके परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही रितेश के परिवार वाले मारपीट करने लगे और डाइवोर्स देने का दबाव बनाने लगे।।

आंचल ने अपने पोस्ट में ये भी कहा है कि जिस लड़के को रितेश उसका बॉयफ्रेंड बता रहा है, वो राहुल चौहान है, जो रितेश का भाई है। और वीडियो वायरल करना रितेश की सोची-समझी साजिश थी। उसे पूरे मामले की पहले से जानकारी थी।

घटना वाली रात पति ने धक्का दिया, जिससे मेरे सिर पर चोट आई

आंचल ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि राहुल के साथ बाइक पर देखकर रितेश ने हंगामा किया। फिर वो कटिहार के राहिका टोला स्थित अपने घर के लिए निकल गया। आंचल भी शाम तक अपने ससुराल पहुंची। जैसे ही वह पहुंची, घर में मौजूद पति, सास, ननद और ससुर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और घर से निकालने लगे।

हंगामा सुनकर वहां राहुल चौहान भी पहुंचा। रितेश राहुल से उलझ पड़ा। इसके बाद रितेश ने मुझे ज़ोर से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे मेरे सिर में चोट लग गई। इन सब से परेशान होकर वे भाई के साथ थाना आ गई। थाना जाने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। वे भाई के साथ अपने घर कटिहार के तेजा टोला स्थित घर आई गईं।

वीडियो साजिश के तहत किया गया वायरल

आंचल ने कहा कि उनके साथ ये सारा कुछ एक साजिश के तहत किया गया हैं, जो उसके पति ने किया है। सच जानते हुए भी वीडियो वायरल करना पति रितेश की साजिश का एक हिस्सा था। आंचल का दावा है कि उसने ससुराल वालों पर पहले से मारपीट का केस कर रखा है। जिस केस को उठाने का मेरे ससुराल वाले बार-बार दबाव बना रहे थे।

आंचल ने बताया कि वह रितेश पर आंख बंद कर भरोसा करती थी, लेकिन वो और उसका परिवार उसे घर से निकालना चाहते हैं। जिसका उन्हें मौका मिल गया।

एग्जाम के बहाने बॉयफ्रेंड संग घूमने का पति ने लगाया है आरोप

बता दें कि 6 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ बाइक से जाते हुए पकड़ा था। इस दौरान दोनों की बहस भी हुई थी। आंचल ने बाइक खराब होने और एग्जाम छूट जाने की बात कही थी। जिस पर रितेश ने पूछा कि तुमने मुझे क्यों नहीं बताया, किसी और से मदद क्यों ली। रितेश की साली ने भी उसके साथ काफी बहस की थी।

इसके बाद आंचल चौहान ने एक वीडियो जारी कर एग्जाम वाले दिन की पूरी कहानी भी बताई थी। उसका कहना है कि वो अपनी बहन और भाई के साथ एग्जाम देने ही जा रही थी। रास्ते में बाइक खराब होने पर उसने राहुल चौहान से मदद ली। जिसका पति रितेश ने गलत तरीके से वीडियो बनाकर उसे बदनाम कर दिया।

आंचल का आरोप है कि रितेश और उसके ससुराल वाले उसे और उसकी बेटी को घर से निकलना चाहते हैं।
आंचल ने अपने पोस्ट में वीडियो को लेकर भद्दे कमेंट करने वालों पर भी सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि जिन लोगों ने भद्दे कमेंट किए। वे ही बताएं कि वीडियो में क्या ग़लत था। क्या वह राहुल के साथ अकेली किसी प्राइवेट जगह पर थी। या किसी आपत्तिजनक हालत में थी। जब ऐसा नहीं था तो आपलोग बिना जाने बस कमेंट करने लगे और ग़लत ठहराने लगे। ये गलत है।

पूर्णिया में एग्जाम देने की बात कहकर बॉयफ्रेंड संग घूमने निकली महिला का एक नया वीडियो सामने आया है। पति रितेश कुमार जिसे बॉयफ्रेंड बता रहा है, पत्नी आंचल चौहान उसे अपना भाई बता रही है। महिला ने वीडियो जारी कर एग्जाम वाले दिन की पूरी कहानी बताई है। साथ ही अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो वायरल होने के बाद से आंचल ने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। रितेश अब उसका इलाज करवा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

पूर्णिया में एग्जाम देने की बात कहकर एक पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ यामाहा आरवन 5 बाइक से घूमने निकल गई। पति ने पत्नी को प्रेमी संग बाइक पर घूमते हुए पकड़ लिया। उसने पहले पत्नी का मास्क उतारा। फिर बीच सड़क पर ही उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद सड़क पर ही पति- पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। सड़क पर पति-पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामे का पूरा वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पति ने ही अपने कैमरे से शूट किया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये पूरा मामला शहर के बस स्टैंड से लगे फोरस्टार के पास का है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!