“समस्तीपुर;जानकी एक्सप्रेस से गिरकर महिला की हुई मौत, जांच मे जुटी पुलिस
समस्तीपुर-हसनपुर रेल खंड के गुमटी संख्या 31 डढ़िया गांव के पास रविवार की अहले सुबह समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। हालांकि फिलहाल महिला की पहचान संभव नहीं हो पाई है। बताया गया कि महिला सुबह समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस से गिर गई। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। महिला ने गेरुआ रंग की साड़ी पहनी हुई है।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौजूद लोगों ने महिला की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की। सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल थाने की पुलिस व अंगार घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अंगार घाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई।
इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। पहचान को लेकर महिला के शव को अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इधर मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। लेकिन मामला रेल क्षेत्र का नहीं था। इस कारण अंगार घाट पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।