Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

पांचवें दीक्षांत समारोह में समस्तीपुर की बेटी श्वेतांगी प्रीतम को मिला गोल्ड मेडल,लोगो ने दिया बधाई

समस्तीपुर :नूतन कुमारी! जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव की बेटी श्वेतांगी प्रीतम ने मधेपुरा में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. शुक्रवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में श्वेतांगी प्रीतम को मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस में गोल्ड मेडल मिला है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने मेडल देकर उन्हें पुरस्कृत किया है. श्वेतांगी किसान नलिन कुमार सुधांशु व माता गृहिणी कुमारी बेला रानी की पुत्री हैं!

 

उसने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय हसनपुर से वर्ष 2014, इंटर वर्ष 2016 में हसनपुर कॉलेज हसनपुर से, जबकि स्नातक वर्ष 2019 मधेपुरा से किया है. विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, संजय शीतांशु, शंभुभूषण यादव, रामनारायण मंडल, रणवीर पासवान, पिंकू सिंह, आनंद कुमार सिंह, गौरीशंकर यादव, निखिल कुमार मंटू, ब्रजेश यादव, सुनील यादव, भिखरंजन यादव, अनिल यादव, सुशांत यादव, मनोज यादव, देवांशु हर्ष, प्रियांशु हर्ष ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!