Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“मुसरीघरारी थाने के नवनिर्मित माॅडल भवन का वित्त मंत्री ने किया उद्घाटन,मिलेगा बेहतर सुविधा

मुसरीघरारी थाने के नवनिर्मित भवन का वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उद्घाटन के मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि थाना के अपना भवन होने से जहां अधिकारी बेहतर ढंग से अपने दायित्व का निर्माण कर सकेंगे वहीं क्षेत्र के लोगों को भी इसका काफी फायदा मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सरकार की प्राथमिकता रही है लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाना। मुसरीघरारी थाने को मॉडल थाना भवन के रूप में बनाया गया है। जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद है। वित्त मंत्री विजय चौधरी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर पुलिस इन दिनों काफी बेहतर काम कर रही है। लोगों में पुलिस के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है।

 

 

 

वहीं विपक्ष के द्वारा बिहार में जंगल राज पार्ट- 2 कहे जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं लगता। लेकिन जरा उनसे पूछिए कि आखिर कैसे ? अगर समस्तीपुर की ही बात करें तो यहां अपराधी अपराध कर रहे हैं तो पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं।

बताते चले की दशकों से मुसरीघरारी थाना किराए के जर्जर भवन में चल रहा था। जिस कारण वहां पदस्थापित कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी सहित तमाम अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!