Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:बीएड कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन, निहारिका,सोनल,पल्ववी ने मारी बाजी

दलसिंहसराय।स्थानीय राम लखन महतो इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन के परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति एक नेक पहल है,इससे परिवार, समाज और अंततः राष्ट्र को तबाही से बचाया जा सकता है।

 

प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षु विद्यार्थियों को नशा न करने का शपथ दिलाया.साथ ही कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से दिल, दिमाग, खून, लिवर एवं किडनी खराब होती है,तथा सड़क दुर्घटना,घरेलू हिंसा व कलह में वृद्धि होती है.कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर सत्यम ने कहा कि नशा के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से तबाही होती है तथा ये देश की प्रगति में बाधक बनती है.मुकेश कुमार राय ने कहा कि नशा हमें अनैतिक एवं पाप की ओर ले जाती है तथा इसका स्वरूप खतरनाक होता है.इस समस्या से जहां परिवार विघटित होता है,वहीं समाज संक्रमित होता है तो राष्ट्र कमजोर होता है।

 

कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया.जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियों में हिंदी लेखन प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम,राकेश कुमार ने द्वितीय तथा ममता कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

 

वहीं भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी प्रियदर्शिनी प्रथम,दशरथ कुमार द्वितीय तथा अवधेश कुमार ने स्थान प्राप्त किया, जबकि ड्राइंग प्रतियोगिता में सोनल कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय तथा सोनल प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रशिक्षुओ को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर केशव कुमार चौधरी, उमाशंकर चंदन, कुमारी दीपा,नीलम कुमारी,पल्लव पारस एवं रूपक कौशल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!