Wednesday, January 22, 2025
BusinessNew To India

Airtel,Jio, और Vi का 84 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान,6 रुपए से भी कम…

Airtel,Jio,Cheapest recharge plan for 84 days : Jio, Airtel, और Vi तीनों कंपनियों के पास कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। कस्टमर्स की सुविधा के लिए ये प्लान अलग-अलग प्राइस सेगमेंट पर डिवाइडेड होते हैं। आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले है जो आपको रोजाना के 6 रुपए से भी कम खर्च में पड़ेगा। इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Unlimited Call, इंटरनेट डेटा और कई अन्य बेनेफिट्स का भी फ़ायदा मिलेगा।

Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 84 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 455 रुपये का है। यह यूजर्स को रोजाना 5.41 रुपए की दर पर मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है, जिसमें लोकल और STD दोनों ही कॉल शामिल है। साथ हीं, 6GB इंटरनेट डेटा एक्सेस और 900 फ्री SMS भी मिलेंगे।

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 395 रुपए का है। यह यूजर्स के लिए मात्र 4.70 रुपए के रोजाना खर्च पर उपलब्ध है। इस प्लान में लगभग तीन महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल है। इसके अलावा, 6GB इंटरनेट डेटा और 1000 फ्री एसएमएस का भी बेनिफिट होगा।

Vi का सस्ता रिचार्ज प्लान
Vi का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज 459 रुपए का है। यह प्लान भी यूजर्स को केवल 5.4 रुपए के रोजाना खर्च पर पड़ेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही, 6 GB इंटरनेट डेटा एक्सेस और 1000 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

ये सभी रिचार्ज प्लांस उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं या जो वाईफाई यूज करते हैं। इसके अलावा भी कई रिचार्ज प्लान है, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, आप अपनी सुविधानुसार रिचार्ज करा सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!