Wednesday, January 22, 2025
Samastipursports

दलसिंहसराय;डीपीएल का पहला क्वालीफायर मैच त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स ने तीन विकेट से जीता,वैभव ने लगाया शतक..

दलसिंहसराय ।छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन 2 का क्वालीफायर वन त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स एवं हाशमी एवेंजर्स के बीच खेला गया 20 :20 ओवरों के निर्धारित मैच में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के कप्तान दीपक सोलंकी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया हाशमी एवेंजर्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 165 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया हाशमी एवेंजर्स की तरफ से बल्लेबाजी में उदयीमान खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया कप्तान त्रिपुरारी केशव ने 22 रन और रितिक ने 18 रनों का योगदान दिया ।(Dalsinghsarai Premier League Season 2 Qualifier)

 

 

त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर की तरफ से गेंदबाजी में गेंदबाज दीपक सोलंकी ने 3 विकेट रंजीत ने 1 विकेट और नीतीश ने एक विकेट लिया जवाब में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स ने 19 . 2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया त्रिमूर्ति डेरी की तरफ से बल्लेबाजी में अभय ने 42 रंजीत ने 30 नाबाद और अमन ने 25 रनों का योगदान दिया हाशमी एवेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी में अल्तमश ने दो विकेट कप्तान त्रिपुरारी केशव ने 2 विकेट और इरफान ने दो विकेट लिया इस रोमांचक मुकाबले में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के हरफनमौला खिलाड़ी कप्तान दीपक सोलंकी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब संयुक्त रूप से श्री रूपेश कुमार सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा दलसिंहसराय श्री सुमन कुमार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरडब्ल्यूडी और श्री मनोज कुमार डायरेक्टर ब्रिलिएंट कोचिंग क्लासेस के द्वारा प्रदान किया गया।

 

 

मैच का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि रुपेश कुमार सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा दलसिंहसराय सुशांत कुमार शिक्षा बिहार भटगामा दलसिंहसराय मनीष कुमार त्रिमूर्ति डेरी श्री उदय सिंह प्रबंधक हैंग आउट रेस्टोरेंट दलसिंहसराय के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया इनके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए गए जिसमें बेस्ट बॉलर दीपक सोलंकी बेस्ट फील्डर राहुल कुमार सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच वैभव सूर्यवंशी गेम चेंजर ऑफ द मैच रंजीत पटेल को प्रदान किया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर श्री वेद प्रकाश एवं देवेश मोनी ने निभाई स्कोरर की भूमिका में माधव कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग में अमन भारद्वाज उपस्थित थे।

 

 

उद्घोषक के रूप में पूर्व की भांति कुणाल मनी एवं पारस मणि ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया आज के मैच में मुख्य रूप से दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी नंद कुमार चौधरी, नवीन कुमार चौधरी प्रियवंत कुमार चौधरी नफीस सोहेल पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब अशफाक अंसारी मोहम्मद साहब विकास कुमार पंकज अभिषेक कुमार अप्पू तथा टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नितेश नंदन उपस्थित थे। कल का एलिमिनेटर मैच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे से रॉयल्स राइडर्स एवं हैंग आउट वारियर्स के बीच खेला जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!