Wednesday, January 22, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;गुरुआश्रम में क्रैश कोर्स के लिए उमड़ी भीड़.

दलसिंहसराय,वर्ष 2023 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन गणित विषय के होने के कारण छात्र छात्रा का भीड़ काफी उमड़ने लगी है.संस्थान के नामांकन प्रभारी ने बताया कि नामांकन को लेकर छात्र छात्रा के लिए अलग अलग काउंटर बनायी गयी है.जिसमे छात्रा हेतु रोमा रानी व भारती जबकि छात्र हेतु अमरेश कुमार व अर्जुन कुमार को नियुक्त किया गया है.
नामांकन को लेकर उमर रही भीड़ को देखते हुए निदेशक द्वारा तिथि को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद नामांकन बन्द कर दिया जाएगा.साथ ही विषय की विशेष तैयारी हेतु अलग अलग वर्ग व साप्ताहिक जाँच परीक्षा आयेजित की गयी है.ओएमआर भरने की प्रैक्टिस अभी से ही करवाई जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!