दलसिंहसराय;उपकारा में डॉक्टर के साथ छेड़खानी मामले में ADM में किया जाँच,पूछने पर कहा नो कॉमेंट..
दलसिंहसराय,शहर के कौनेला उपकारा में बीते शनिवार को बंदी की स्वास्थ जांच के लिए उपकारा आई महिला डॉक्टर के साथ बंदी के द्वारा छेड़खानी करने मामले का एडीएम अजय कुमार तिवारी रविवार को उप कारा पहुंचकर घटना को लेकर जेल में लगे सीसीटीवी,बंदी और कारा अधीक्षक ,उपाधीक्षक से पूछताछ किया.
वही जांच कर जब वह बाहर निकलने लगे तो पत्रकारों ने उप कारा में जांच को लेकर पूछा तो उन्होंने नो कॉमेंट कहकर निकल गए.वही साथ में उपकारा पहुँचे एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने पूरे मामले में पत्रकारों से बचाते नजर आए.
दूसरी ओर घटना के दुसरे दिन रविवार को भी महिला चिकित्सक ने दलसिंहसराय थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है.जिससे लोगो के बीच चर्चा है कि पूरे मामले को कही न कही वरीय अधिकारी दबाने के प्रयास में जुटे है.
बताते चले कि उप कारा दलसिंहसराय में स्वास्थ जांच को गई महिला चिकित्सक ने एक बंदी पर छेड़खानी का आरोप लगाया था.महिला चिकित्सक के साथ हुई छेड़खानी की घटना की पुष्टि सिविल सर्जन डा एसके चौधरी ने की है.वही घटना को लेकर कौनेला उप कारा के उपाधीक्षक स्नेहलता कुमारी ने बताया कि कारा में बंद एक बंदी शिवम कुमार बीमार था.जिसके प्राथमिक उपचार को इलाज को लेकर आई महिला चिकित्सक कर साथ जेल तैनात पुलिस जवान, कंपाउंडर मिश्रा जी के साथ अन्य बंदी की मौजूदगी में बंदी शिवम कुमार का इलाज किया गया.इस तहत की कोई मामला नहीं हुआ है.