Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार के सभी राशनकार्डधारियों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज..

Bihar,राशनकार्डधारियों के लिए अच्छी खबर है। दरसल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों एवं अस्पतालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा कि। उन्होंने कहाकी राज्य के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के तर्ज पर अब लाभ मिलेगा। इसके तहत बिहार के 9 करोड़ लोगों को हर साल प्रति परिवार 5 लाख तक का कैशलेश इलाज कराने के लिए कवर हो जाएंगे। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में 1 करोड़ 9 लाख परिवार इस योजना तहत बतौर लाभार्थी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध हैं। किन्तु सभी राशनकार्डधारीयों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

आपको बता दूं कि लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवारो के पास राशनकार्ड हैं। अतः बिहार कैबिनेट ने शेष बचे करीब 70 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को कर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये देने हेतु मंजूरी दी है। इसके परिणाम स्वरूप राज्य के सभी कार्डधारी लाभान्वित हो जाएंगे। आपको बता दूं कि राज्य में अभी तक 35.38 लाख परिवारों एवं 76.25 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड दिया जा चुका है। इस योजना के तहत राज्य में 606 सरकारी एवं 379 गैर सरकारी अस्पताल यानी कि कुल मिलाकर 985 हॉस्पिटल सूचीबद्ध किए जा चुके हैं।

इस योजना के तहत अभी तक 4 लाख 11 हजार परिवारों को 429 करोड़ से अधिक राशि स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है। कोरोना महामारी का 2 साल से अधिक समय हो गया। इतिहास इसका गवाह है कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ते हुए हमारे चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया और योजनाओं को फलीभूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जरुरतमंद पात्र लाभर्थियों को फ्री इलाज करने एवं इस योजना के सफल बनाने में अस्पतालों एवं चिकित्सकों का बड़ा योगदान है। इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 चिकित्सकों एवं 5 हॉस्पिटलों को सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!