Saturday, May 18, 2024
international

32 हजार करोड़ का चूना लगाने वाली खूबसूरत डॉक्टर को खोजने पर मिलेगा 1 लाख डॉलर का इनाम..

डेस्क ।लोगों को 32 हज़ार करोड़ का चूना लगाने वाली एक खूबसूरत और मशहूर महिला डॉक्टर रुजा इग्नातोवा अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने अपने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है और उस पर $100000 का इनाम भी रखा है।

Whatsapp Group
Telegram channel

रुजा बुल्गारिया की रहने वाली एक काफी मशहूर डॉक्टर थी। रुजा जब एक प्रैक्टिशनर थी, तो उसी समय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन नए आयाम छू रहा था। जब रुजा को बिटकॉइन के बारे में पता चला तो वो बिटकॉइन की ग्रोथ और इसमें मिलने वाले पैसे से काफी प्रभावित हो गई। इसी के चलते रुजा ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी वनकॉइन के नाम से मार्केट में लॉन्च कर दी।

रुजा की ओर से इन्वेस्टर्स से यह दावा किया गया कि, “आने वाले समय में वनकॉइन दुनिया की सभी क्रिप्टोकरेंसी से बड़ी करेंसी बनकर उभरेगा और जो भी व्यक्ति इस वनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करेगा। वह कुछ ही समय में काफी अच्छा रिटर्न हासिल करके मालामाल हो जाएगा।”

रुजा पर अभी तक धोखाधड़ी के आठ मामले दर्द किए जा चुके हैं। इन मामलों में उस पर आरोप लगाया गया है कि, उसकी कंपनी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स को लुभाने के उद्देश्य से कई एजेंट्स बनाए थे और उन एजेंट्स को कमीशन देने की भी बात कही थी। जिसकी वजह से लोगों ने वनकॉइन में जमकर निवेश किया।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2017 में रुजा ने आखरी बार बुल्गारिया से ग्रीस की फ्लाइट ली थी। तब से आज तक रुजा का कोई अता-पता नहीं है। रुजा के बारे में पता लगाने की काफी कोशिशों के बाद जब FBI को कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई, तो FBI ने रुजा को टॉप मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में डाल दिया और आम जनता से रुजा को पकड़वाने की अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति रुजा के बारे में जानकारी देगा उसे $100000 का इनाम दिया जाएगा।

क्या है वनक्वॉइन क्रिप्टोकरेंसी घोटाला?
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी रुजा ने साल 2016 में इस वनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत की थी। उस समय रुजा अपनी वनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए लंदन से लेकर दुबई तक कई सेमिनार किया करती थी। जो भी इन्वेस्टर्स इन सेमिनार्स में आया करते थे। रुजा उनसे वनकॉइन के द्वारा दुनिया की सभी क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ देने का दावा किया करती थी। उसके इसी दावे से प्रभावित होकर कई देशों के लोग वनकॉइन में निवेश करने लगे।

हालांकि उस समय वनकॉइन के पास ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी नहीं थी। फिर भी रुजा के दावों से प्रभावित होकर लोग इतनी बड़ी बात को भी नजरअंदाज कर दिया करते थे। इस बीच रुजा ने वनकॉइन को ब्लॉकचेन से जोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सक, और जब यह बात लोगों के बीच में फैली तो रुजा अंडरग्राउंड हो गई और तब से आज तक उसे कोई ढूंढ नहीं पाया है।”

Kunal Gupta