दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,30 लोगो को पकड़ वसूला गया जुर्माना
दलसिंहसराय।
दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ उप निरीक्षक सह स्थानीय पोस्ट प्रभारी मनु तिवारी के नेतृत्व में देर तक चलाये गये अभियान के क्रम में 30 लोगों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट में रखा गया। बाद में रेल दंडाधिकारी के आदेश पर जुर्माना की राशि जमा करने पर पकड़े गए आरोपितों को मुक्त कर दिया गया। उप निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि रेल ओवर ब्रिज एवं फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की जगह एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए रेल पटरियों को पार करने तथा स्टेशन प्लेटफार्म पर अनधिकृत रूप से घूमने के आरोप में 30 लोगों को पकड़ा गया था। हालांकि एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार यहां चलाये गये चेकिंग अभियान के क्रम में महिलाओं एवं छात्रों के प्रति चेकिंग कर रहे कर्मियों ने नरमी दिखाई। लेकिन आनेवाले दिनों में चेकिंग होने पर आरपीएफ ने रेल नियमो का उल्लंघन करने पर सख्ती बरतने का संकेत दिया है।”