बदल गया नियम, लाखों लोगों को नहीं मिलेगा राशन
पटना : राशन कार्ड को लेकर नियम बदल गया है। अब राशन लेने वालो की लंबी लाइन तो लगेगी लेकिन इसमें वे लोग नहीं लग पाएंगे जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं। अब केवल जरूरत मंदों को ही राशन मिल पाएगा। ऐसे में देश के अंदर लाखों परिवारों को राशन नहीं मिल पाएगा। इसकी लिस्ट बनकर तैयार हों चुकी है।
बता दें कि राजस्थान में जो लोग आर्थिक रूप से समर्थ हैं उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार का इरादा इन लोगों से पेनेल्टी वसूलने का भी है। जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं और राशन ले रहे हैं उन्हे 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पेनेलिटी भी देनी होंगी। इसके साथ ही इस योजना में उन परिवारों को भी छांट दिया जाएगा जिन्होंने पिछले 6 महीने से राशन नहीं लिया है। लंबें समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों को हटाकर इसमें नए लोगों को शामिल किए जाने की योजना हैं।
राशन कार्ड का बदला नियम
नए नियम के मुताबिक़ उन लोगों को राशन नहीं दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से सबल हैं साथ ही उन्हें भी इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा जो लंबें समय से राशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। सरकार की योजना है कि उन लोगों के स्थान पर आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाए।
बता दे कि इस योजना का लाभ केवल पात्र परिवारों को ही मिलेगा। मौजुदा समय में गरीब परिवारों की जगह लखपति लोग राशन लेते हैं और गरीब अपने हक से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं फिर भी उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।