वैशाली एक्सप्रेस का रूट बदला, मार्ग में रोक कर चलायी जायेंगी बिहार आनेवाली कई ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने नयी दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया है. उत्तर रेलवे ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से मार्ग में रोक कर चलाने का फैसला किया गया है.
सोनपुर मंडल पर चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन संख्या 12554 नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा होकर चलाने का फैसला किया गया है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 20, 22, 24 और 28 अप्रैल को ट्रेन बदले मार्ग से गुजरेगी.
नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस
इसके अलावा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 12554 नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाने का फैसला किया गया है. वहीं, 23 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 12554 नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.
अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
वहीं, 19 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर और 22 अप्रैल व 28 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को मार्ग में 110 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.
अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
23 अप्रैल और 25 से 27 अप्रैल तक यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोक कर और 24 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को मार्ग में 170 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.
डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक, 25 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर और 21 अप्रैल और 28 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करनेवाली ट्रेन 19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.