Sunday, November 24, 2024
Samastipur

पशुप्रेम की दिखी अनोखी तस्वीर कुत्ते को हिंदू रीत‍ि रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार 

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में एक व्यवसायी ने अपने वफादार कुत्ते की मौत के बाद अंतिम यात्रा निकाली। कुत्ते के अंतिम संस्कार में नम आंखों के साथ व्यवसायी के परिवार ने मानवता और प्रेम की एक अनूठी मिसाल पेश की है। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के अंचल कार्यालय के गोसपुर निवासी अंशु ड्रग्स के मालिक रामविनोद सिंह ने 11 वर्षो से ‘एमी’ नाम के अपने कुत्ते को पाल रखा था। पूरी तरह वेजिटेरियन इस कुत्ते के लिए सिंह के परिवार के हर सदस्य में गहरा प्रेम था। परिवार के हर एक सदस्य के साथ एमी का अनोखा संबध था।

हिंदू रिति रिवाज के साथ हुई एमी की अंत्येष्टि

एमी के वृद्ध होने की वजह से उसकी स्‍वभाविक मौत हो गई। एमी की मौत के बाद राम व‍िनोद सिंह परिवार ने अपने चहेते कुत्ते का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया और उसकी अंतिम यात्रा भी निकाली। रामविनोद सिंह ने बताया कि एमी को हिंदू रितिरिवाज के साथ दफनाया गया है। उस जगह पर एक तुलसी का पौधा भी लगाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि एमी सिर्फ एक कुत्ता नहीं बल्कि उनके परिवार का एक वफादार सदस्य और रक्षक भी था। वह हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा था, जिसने पूरी वफादारी और ईमानदारी से उनके परिवार की रक्षा की है। समस्‍तीपुर में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। हो भी क्‍यों न एक पर‍िवार ने काम जो अनूठा क‍िया है। इससे पहले भी यहां इस तरह का एक और मामला सामने आया था। समस्‍तीपुर ज‍िले के शेरपुर ढेपुरा पंचायत के शेरपुर दियारा निवासी नरेश साह के पालतू कुत्ते टोनी की मौत के बाद पशुप्रेमी नरेश ने हिंदू रीति-रिवाज से उसकी अंतिम विदाई की। टोनी की शवयात्रा भी निकाली गई थी। मई 2021 का यह मामला खूब चर्चा मेंं था। उस समय कोरोना संक्रमण भी चरम पर था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!