31 जनवरी 2016 से बंद था ट्रेन का परिचालन, चली डीएमयू स्पेशल ट्रेन तो लोग झूमे
बिहारीगंज (मधेपुरा)। पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर छह वर्ष बाद बिहारीगंज से बनमंखी जंक्शन तक एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। छह बर्षों से आमान परिवर्तन कार्य के कारण ट्रेन का परिचालन बंद था। इससे आमलोगो व किसानों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा था। जानकारी हो कि आमान परिवर्तन कार्य के कारण विगत 31 जनवरी 2016 से ट्रेन सेवा बंद पड़ा था। जबकि उक्त रेलखंड पर बीते चार मार्च 2019 से बड़हरा कोठी (12 किलोमीटर) ट्रेन का परिचालन चालू था। इस रेलमार्ग पर डीएमयू स्पेशल गाडी संख्या अप 05238 व डाउन 05239 का परिचालन जारी था। जिसका विस्तार शुक्रवार से बिहारीगंज रेलवे स्टेशन तक किया गया है।
बिहारीगंज से बनमंखी अप 05238 साढ़े तीन बजे दिन में आगमन होगी। वहीं डाउन 05239 साढ़े चार बजे दिन में बिहारीगंज से बनमंखी के लिए प्रस्थान करेगी। 15 अप्रैल को तीन बजकर 45 मिनट दिन में ट्रेन बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई। ट्रेन को चार बजकर 35 मिनट बिहारीगंज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर खोला गया। इसके पूर्व डीएमयू स्पेशल ट्रेन के इंजन को समाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल माला से सजाया गया।
स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पहली दिन कुल 18 टिकट की बीक्री हुई है। बनमंखी जंक्शन से सहरसा जंक्शन और पुर्णिया जंक्शन का मेल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। सिंग्नल एंड टेलीकाम का कार्य प्रगति पर है। वहीं लोगों का कहना है कि ट्रेन चालू होने के बावजूद प्लेटफार्म पर यात्री शेड नहीं लगाया जा सका है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेल पहुंचपथ की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। बारिश में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा। इस संबंध में रेलवे के अधिकारी जल्द सभी समस्याओं की निदान होने की बात कही है।