Friday, November 29, 2024
Samastipur

कल्याणपुर में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में दस डूबे, एक की मौत, एक लापता

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के लदौरा पंचायत के लदौरा वार्ड संख्या पांच में स्नान करने के क्रम में चार बच्चियां बूढी गंडक में डूब गई। डूबने के दौरान बच्चियों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर ने तीन बच्चियों को बचा लिया। जबकि एक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। दूसरी ओर बालापुर में नाव पलटने से आधा दर्जन मजदूर नदी में डूब गए। इसमें से पांच मजदूर किसी तरह बाहर निकल गए जबकि एक किशोरी को देर संध्या तक नहीं निकाला जा सका है।

जानकारी के अनुसार लदौरा गांव के ही कलाम अंसारी की पुत्री 12 वर्षीया नगमा खातून, मो.इस्माइल की पुत्री रुपैदा खातून, मो.जुबैर की 11 वर्षीयर पुत्री गुल्पशा खातून एवं मो. अंजार की 13 वर्षीया पुत्री परवीण एक साथ स्नान करने के लिए बूढी गंडक में गई थी। स्नान करने के क्रम में चारों लड़कियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। अपने को डूबता देख चारों लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के गोताखोर सत्यनारायण सहनी का पुत्र लक्ष्मण सहनी नदी में कूद गया और चारों को बाहर निकाला। जिसमें से तीन लड़की तो बच गई जबकि कलाम अंसारी की पुत्री नगमा खातुन की तब तक मौत हो गई थी। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया कितु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ईश्वर की कृपा से ही तीनों बच्चियां बच गई। चार किशोरियों के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह बच्ची की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल था। दूसरी ओर बालापुर घाट पर गुरुवार को नाव से नदी से पार करने के क्रम में अचानक नाव पलट गई। इस पर आधा दर्जन लोग सवार थे। इसमें से पाच लोग किसी तरह बाहर निकल गए जबकि एक किशोरी अब भी लापता है। लापता किशोरी झहुरी गांव के स्व. दिलीप महतो की 16 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी बताई गई है। देर शाम तक उसको निकालने की कोशिश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सीओ कमलेश कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया जा रहा है। बता दें कि गेहूं कटनी को लेकर गुरुवार को श्रमिक नाव से पार उतरकर आते-जाते हैं। इसी क्रम में यह घटना हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!