Sunday, April 20, 2025
Samastipur

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम, करेंगे यात्री भवन का उद्घाटन

समस्तीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सुबह 11 बजे जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत इन्द्रवारा गांव स्थित बाबा केवल स्थान पहुंचेंगे। वे यहां पहुंचकर पहले बाबा केवल की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित यात्री भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम राजकीय मेला का भी उद्घाटन करेंगे।

निषाद समाज के लिए सबसे बड़े तीर्थस्थल के रूप में शुमार बाबा केवल स्थान में पिछले दो दिनों से श्रद्धालुओं का आना जारी है। कोरोना के कारण दो साल तक मेला ठप रहा। इस वजह से इस साल भारी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन पिछले एक महीने से यहां की व्यवस्था का दुरुस्त करने में जुटी है। मेला के इर्द-गिर्द की तमाम सड़कों की मरम्मत कराई गई है। जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हृदयकांत समेत तमाम वरीय अधिकारी पिछले पंद्रह दिनों से लगातार वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते रहे हैं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषव राज ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि चार साल पूर्व राज्य सरकार ने इसकी महत्ता को देखते हुए इसे राजकीय मेला के रूप में घोषित किया था। तब से हर साल प्रशासनिक स्तर पर इसकी व्यवस्था की जाती है। मेला के बहाने डैमेज कंट्रोल की तैयारी

राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो हाल ही में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को कैबिनेट से हटाया गया है। भाजपा और वीआईपी के बीच मनमुटाव चरम पर पहुंचने के बाद भाजपा के कहने के पर सीएम ने अपने कैबिनेट से सन ऑफ मल्लाह के रूप में चर्चित मुकेश सहनी को चलता कर दिया। जिसके बाद निषाद समाज के बड़े कार्यक्रम में सीएम की यह पहली भागीदारी है। सीएम निषाद समाज के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों एवं इस समाज को दिए गए मान सम्मान की बातों को रख सकते हैं। इन्द्रवारा के बाद बोचहा जाएंगे सीएम

बताया जाता है कि इन्द्रवारा में कार्यक्रम के बाद सीएम पूसा प्रखंड के भुसकौल चौक पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से बोचहा में जनसभा संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। बोचहा से एनडीए से भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी चुनाव लड़ रही है। बोचहा के वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। सीएम बोचहा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे सड़क मार्ग से ही पूसा के भुसकौल पहुंचेंगे और वहां से वे पटना के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन की ओर से दोनों जगहों पर हेलीपैड बनाया गया है। दोनों जगहों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!