फूलपरी देवी मेमोरियल चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दलसिंह सराय व दरभंगा के बीच खेला गया
रिपोर्ट – विक्की कुमार
दलसिंह सराय शहर के रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के मैदान चल रहे तीन दिवसीय महिला फुटबॉल मैच (फूलपरी देवी मेमोरियल चैंपियन ट्रॉफी ) का फाइनल मुकाबला सोमवार को दलसिंह सराय व दरभंगा टीम के बीच खेला गया इस दौरान दरभंगा की टीम ने 3 गोल से जीत प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया इस दौरान मैदान मे फुटबॉल मैच देख रहे लोगो ने बताया की मैच काफी शानदार रही