Friday, February 7, 2025
Patna

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर : लोग बोले कल ही दिया था नोटिस और आज…. जानें पूरा मामला

पटना : इस बार बजट सत्र में ही बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि 1 अप्रैल से बिहार में सरकारी जमीन पर जो अवैध कब्जा है उसे हटाया जाएगा। और अब बजट सत्र समाप्त होते ही राजधानी पटना में अवैध निर्माण को तोड़ने का मिशन प्रसाशन के द्वारा शुरू कर दिया गया है।

दरअसल आज पटना के बिहार विद्यापीठ के अंदर अवैध रूप से बने मकान और दुकानों को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है। वहीँ उस जगह अतिक्रमण कर रह रहे लोगों का कहना है कि नोटिस देने के 24 घंटे के अंदर ही हमारे घर और मकान को तोड़ दिया गया।

वहीँ 70 वर्षों से बिहार विद्यापीठ के अंदर घर बनाकर रह रहे परीक्षण ठाकुर का कहना है कि हम लोग यहां बिहार विद्यापीठ को लगातार किराया दे रहे थे। हम उस समय से यहां पर रह रहे हैं जब देश के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद रहा करते थे। हमने राजेंद्र प्रसाद के यहां दाढ़ी बनाने तक का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जो आज हो रहा है, वह बहुत गलत है। बिहार विद्यापीठ को चाहिए था कि हम लोगों का किराया बढ़ा देता, लेकिन इस तरह जो बुलडोजर चलाया गया है कहीं न कहीं सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है, अब हम लोगों के पास घर भी नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!