Wednesday, February 5, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय: डीजल पेट्रोल के दाम में अनियमित मूल्य वृद्धि के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च

दलसिंहसराय,

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के लोकल कमेटी दलसिंहसराय विद्यापतिनगर की ओर से शुक्रवार को एक प्रतिरोध मार्च बेतहाशा महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के दाम में अनियमित मूल्य वृद्धि के खिलाफ दलसिंहसराय शहर के पार्टी कार्यालय से एनएच 28 सरदारगंज चौक तक निकाला.वही सरदार गंज चौक पर एक सभा रामसेवक राय की अध्यक्षता में की गई.जिसमे पार्टी के अंचल सचिव विधान चंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब मजदूर किसान को जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. कंपनी के हर सामान महंगा कर दिया गया है,तथा एक तरफ किसान की फसल को औने पौने दाम में भी कोई लेने वाला नहीं है यह सरकार की दोहरी नीति है हम मांग करते हैं. कि डीजल पेट्रोल एवं गैस के मूल्य वृद्धि वापस ले,महंगाई पर रोक लगावे नही तो देश में पार्टी द्वारा इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा. सभा को राज्य कमिटी सदस्य काॅमरेड नीलम देवी,राम नारायण सिंह,हरे राम सिंह,अरविंद राय,रूबी देवी,सिकंदर राम, महेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!