चित्रकार सुलेमान की बनाई हुए हनुमान की पेंटिंग, इंटरनेशनल आर्ट फेयर में हुई शामिल
दलसिंहसराय।
शहर के निवासी समकालीन चित्रकार मो. सुलेमान की बनाई गई संकटमोचन हनुमान की पेंटिंग दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में शामिल हुई है.प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा फिलिपींस,अमेरिका, क्यूबा, नेपाल,पाकिस्तान,थाईलैंड सहित अन्य देशों के कलाकार भाग लिए हैं.सुलेमान द्वारा रचित कलाकृति चौपाई “सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा,विकट रूप धरि लंक जरावा”पर आधारित है. यह चित्र मिश्रित माध्यम में आकार 30x42cm ऑन कैंसन पेपर पर बना है.जो संकटमोचन अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में चयन किया गया है.
भारत की कला व कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए दुबई स्थित मंच आर्ट्स क्राफ्ट द्वारा आयोजित संकट मोचन अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का आयोजन अनिल केजरीवाल द्वारा किया गया है. इसमें 10 देश के 200 से अधिक कलाकार शामिल हुए हैं.आयोजन की घोषणा फरवरी के महीने में संकटमोचन विषय के साथ कि गयी थी.जहां कलाकारों को हनुमान चालीसा या रामायण की किसी भी चौपाई पर आधारित हनुमान जी पर पेंटिंग बनाना था.निर्णायक मंडलों में पद्मश्री विजय शर्मा,प्रख्यात कलाकार नवल किशोर,धर्मेंद्र राठौर, विजय धोरे, सुकांतदास, कवयित्री रेखा गुप्ता व खलीज टाइम्स ऑफ के वरिष्ठ संवाददाता अश्विनी कुमार सामिल हैं. इस निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को 15 से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे.अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में चयनित होने पर डॉ. संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल, रमाकांत प्रसाद मोदी, कृष्णनंदन साह,कुणाल कुमार,शैलेश कुमार कानू,पंकज कुमार,गुरुदेव पटेल,दीपक कुमार,जिगर गुप्ता,चंदन गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है.