गुरुआश्रम ने दलसिंहसराय में अपना स्थान फिर से किया कायम ।
दलसिंहसराय,
मैट्रिक परीक्षा परिणाम के आने के साथ ही छात्र छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी.पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के ब्लॉक रोड स्थित गुरु आश्रम कोचिंग संस्थान का जलवा बरकरार रहा.संस्थान में अध्ययनरत 293 विधायर्थियो में से प्रथम स्थान 269 जबकि द्वितीय स्थान 23 व तृतीय स्थान 01 बच्चे प्राप्त किए जिसमे सर्वोच्च अंक 460 प्राप्त किए.
टॉप टेन छात्रों में
विवेक ने 460 अंक, आलोक 441,नीतीश 426, मुकुल 424, आकाश 422,शिवन्दन 410, गणेश 405,आशुतोष 401,अविनाश 400, रंजन ने 399 अंक लाकर नाम रौशन किया है.
वही टॉप टेन छात्रा में
कोमल ने 432 अंक, अनुष्का 431,संध्या 425,डॉली 420, सलिनी 413, नितम 410,आरती 402,रचना 399,अस्मिता 398,सुमन ने 392 अंक लाकर अपने परिवार व संस्थान का नाम रौशन किया है.
छात्रों की बेहतर सफलता के लिए शिक्षक राम गणेश सिंह,आयुष कुमार, प्रीति कुमारी, अनिल कुमार, इंद्रजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार,अविनाश कुमार,आदि ने सफल छात्रों को बधाई दिया.